Wednesday, July 16, 2025

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In, Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign on login, sso login Rajasthan, www rajsso gov in

यदि आप लॉगिन के लिए लिंक ढूंढ रहे हैं तो यहां आपको डायरेक्ट लिंक दी गई है जिसपर क्लिक कर आप अभी अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे और अपनी जरूरत अनुसार सेवा के लिए आवेदन इत्यादि भर सकेंगे।

Click here to login 👇 


Login की क्यों होती है समस्या : कई बार यूजर्स को ऑफिशियल वेबसाइट न पता होने के कारण वे इंटरनेट पर भटकते रहते हैं। साथ ही इंटरनेट पर ऐसे वेबसाइट की भरमार है जिनपर आपको SSO portal की लिंक नहीं दी जाती। इस समस्या का हल यहां इस पोस्ट में मौजूद है। 


SSO.RAJASTHAN.GOV.IN LOGIN | कैसे करें लॉगिन ,क्या है प्रक्रिया ?

इसके लिए आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया फॉलो करनी है। हालांकि यदि आपको इसमें भी समस्या है तो नीचे दी स्टेप्स को पढ़ें :- 

ऊपर दी हुए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ।

Login to RAJSSO पर क्लिक करें या Sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें । ये ऑफिशियल लिंक है । 

अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आप user id और पासवर्ड के जरिए login कर सकेंगे।

Note - यदि आप किसी कारणवश अपना userid अथवा पासवर्ड भूल गए हैं तो पोर्टल पर दिए गए options (forgot password/recover userid) पर क्लिक करें।


जैसा कि आपने जाना कि sso portal login की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। लेकिन यदि आप पहली बार ही आवेदन कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको Aadhaar-card/भामाशाह-आईडी/ईमेल की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने पर आपको एक userid और password मिल जाता है जिसका उपयोग आप राजस्थान के लगभग सभी पोर्टल पर login हेतु किया जा सकता है।

Note - Sso.rajasthan.gov.in, SSO Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट है। आपको इसी एड्रेस पर विजिट करना है। इंटरनेट पर मिलते जुलते नाम से बहुत से वेबसाइट मौजूद हैं जिनसे आपको भ्रमित नहीं होना है। 

No comments:

Post a Comment

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In , Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign...