एन एफ एस ए की राशन लाभार्थी सूची aay phh उत्तर प्रदेश

NFSA up राशन सूची में अपना नाम अभी चेक करें। राशन सूची में अपना नाम अभी चेक करें इस लिंक पर क्लिक कर। https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx यहां क्लिक कर आप राशन लाभार्थी सूची जो nfsa के अंतर्गत लाभान्वित हैं, अपना नाम यहां चेक कर सकते हैं। इस सूची में लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, राशन कार्ड पर यूनिटों की संख्या, राशन कार्ड नंबर (जो कि hidden रहता है) दिया रहता है। राशन कार्ड लिस्ट रायबरेली, मुरादाबाद up ration card list fcs.up.gov.in, up ration card status, up ration card complaint, up ration card toll free number, up ration card online check, up ration card list 2026, राशन कार्ड लिस्ट NFSA . Mjpruiums.in 2026 result download online  राशन कार्ड लिस्ट 2026 उत्तर प्रदेश, राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें, राशन कार्ड लिस्ट संत कबीर नगर, एफसीएस up nic in, एफसीएस up, fcs.up.gov.in 2026, fcs.up.gov.in list, Lucknow fcs.up.gov.in hindi, fcs.up.gov.in ration card, fcs.up.gov.in ration card list, fcs.up.gov.in ration list name check, fcs.up.gov.in up, राशन कार्ड लिस्ट up....

SSO Login Page की official link कौन सी है, कैसे प्राप्त करें ?

SSO portal Rajasthan सम्बंधी बहुत से सवाल यूजर्स के पास होते हैं, किसी इकलौती पोस्ट के माध्यम से सभी सवालों को answer करना काफी मुश्किल है। ऐसे में हम उन ट्रेडिंग सवालों को उठाते हैं जिनको लेकर mostly users को problem face करने को मिल रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे single sign on portal के सम्बन्ध में ज्यादातर लोग इस problem से गुजर रहे हैं कि उन्हें sso login page नहीं मिल रहा। 

हालांकि ये पोर्टल को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन यूजर्स को ऑफिशियल पेज तक पहुंचने में दिक्कत तो आ रही है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि यूजर्स जब भी ऑफिशियल पोर्टल पर login करने के लिए sso से related keywords type करके search करते हैं जैसे : 

"Sso id, sso login, Raj sso id login, sso Rajasthan, Rajsso id, raj sso registration , single sign on portal Rajasthan 2025 etc".

तो उन्हें परिणामों में ऑफिशियल लिंक टॉप पर नहीं शो होती और वे इसे खोजते हुए अन्य साइट्स पर विजिट करने लगत हैं। कई साइट पर तो उन्हें ऑफिशियल लिंक प्रोवाइड करा दी जाती है लेकिन कुछ युजर्स का फायदा उठाते हैं और उन्हें एक पेज से दूसरे पेज पर redirect करते हैं।

क्यों नहीं पहुंच रहे हैं users directly sso login page पर?

इसका कारण है कि official portal (raj sso) google में रैंक के मामले में थोड़ा नीचे चला गया है, जिसके कारण यूजर्स को ये top position (NO.1) पर show नहीं होता है। दूसरा ये भी है कि sso keyword को लेकर बहुत सी नई वेबसाइट इंटरनेट पर live हैं जिसके कारण search engine ये निश्चित नहीं कर पा रहा कि कौन सी साइट original है और कौन सी साइट ब्लॉग, spam site है। ऐसे में यूजर्स डायरेक्टली पोर्टल पर न पहुंचकर redirect होकर पहुंच रहे हैं।

ये है राजस्थान के सरकारी SSOID Portal की लिंक, इसपर करें login/registration?
Raj sso id का आधिकारिक पोर्टल है : 


जो कि ब्राउजर पर इस प्रकार मिलेगी; 

सबसे पहले ब्राउजर में sso portal search करें। 

इसके बाद आपको काफी सारे परिणाम मिलते हैं जिसमें से आपको इस लिंक को चुनना ह।

Sso id login 

Open होने के बाद आप सरकारी job portal [recruitment.rajasthan.gov.in] पर पहुंचते हैं।
 
Sso id login 

अब job चुने। 

क्लिक करते ही sign in page open होगा जिसपर आप id और password भरकर signin कर पायेंगे। तत्पश्चात आप जॉब के लिए आवेदन भर पाएंगे।

इस तरह आप एसएसओ राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट को प्राप्त कर सकते है ।



Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan SSO ID Login : ऐसे लॉगिन करें पोर्टल, ये है ऑफिशियल लिंक

Sso id portal Rajasthan, How to find official link?