SSO portal Rajasthan सम्बंधी बहुत से सवाल यूजर्स के पास होते हैं, किसी इकलौती पोस्ट के माध्यम से सभी सवालों को answer करना काफी मुश्किल है। ऐसे में हम उन ट्रेडिंग सवालों को उठाते हैं जिनको लेकर mostly users को problem face करने को मिल रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे single sign on portal के सम्बन्ध में ज्यादातर लोग इस problem से गुजर रहे हैं कि उन्हें sso login page नहीं मिल रहा।
हालांकि ये पोर्टल को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन यूजर्स को ऑफिशियल पेज तक पहुंचने में दिक्कत तो आ रही है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि यूजर्स जब भी ऑफिशियल पोर्टल पर login करने के लिए sso से related keywords type करके search करते हैं जैसे :
"Sso id, sso login, Raj sso id login, sso Rajasthan, Rajsso id, raj sso registration , single sign on portal Rajasthan 2025 etc".
तो उन्हें परिणामों में ऑफिशियल लिंक टॉप पर नहीं शो होती और वे इसे खोजते हुए अन्य साइट्स पर विजिट करने लगत हैं। कई साइट पर तो उन्हें ऑफिशियल लिंक प्रोवाइड करा दी जाती है लेकिन कुछ युजर्स का फायदा उठाते हैं और उन्हें एक पेज से दूसरे पेज पर redirect करते हैं।
क्यों नहीं पहुंच रहे हैं users directly sso login page पर?
इसका कारण है कि official portal (raj sso) google में रैंक के मामले में थोड़ा नीचे चला गया है, जिसके कारण यूजर्स को ये top position (NO.1) पर show नहीं होता है। दूसरा ये भी है कि sso keyword को लेकर बहुत सी नई वेबसाइट इंटरनेट पर live हैं जिसके कारण search engine ये निश्चित नहीं कर पा रहा कि कौन सी साइट original है और कौन सी साइट ब्लॉग, spam site है। ऐसे में यूजर्स डायरेक्टली पोर्टल पर न पहुंचकर redirect होकर पहुंच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment