Tuesday, July 8, 2025

SSO ID ka pura naam | एस एस ओ की फुल फॉर्म क्या होती है?

SSO या Raj sso या SSO राजस्थान सभी एक ही हैं। जो कि राजस्थान के एक पोर्टल के बारे में है। दरअसल ये एक ऐसा पोर्टल है जो कि यूजर्स को विभिन्न सेवाओं के आवेदन के लिए एकल लॉगिन सिस्टम प्रदान करता है। इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए एक userid की आवश्यकता होती है जिसे SSOID कहते हैं। विशेषकर देखा जाए तो SSO portal , SSO ID के मैनेजर की तरह है। जहां आप इस यूजर आईडी से जुड़े समस्त काम कर सकते हैं । जैसे - नई sso id create करना, एक से अधिक id होने पर उन्हें merge करना, userid & password recover करना इत्यादि। 

SSO id login - लॉगिन हेतु यहां क्लिक करें।

लेख का विषय ?

इस लेख के माध्यम से आज हम Raj SSO portal की full form के बारे में जानकारी देंगे।

Full form of SSO | SSO का पूर्ण रूप क्या है?

SSO : Single Sign-On

सिंगल साइन ऑन ।

Sso ka full form, full form of sso

SSO portal kya hai? Rajasthan SSO के बारे में !

SSO portal एक ऐसा पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जो कि राज्य में चल रही बहुत से योजनाओं हेतु आवेदन के लिए single login प्रदान करता है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये फायदा है कि उन्हें हर पोर्टल पर जाकर अलग अलग रजिस्ट्रेशन नहीं करना होता और उसका Login id और password नहीं याद रखना होता है। SSO पोर्टल पर मौजूद सभी सेवाओं के लिए आपको बस एक user id (ssoid) और password याद रखना होता है।

इसका मतलब ये है कि मान लीजिए आपको RPSC की किसी भर्ती में आवेदन करना है और Rajasthan police bharti के लिए भी आवेदन भरना है तो आपको दोनों पोर्टल के लिए अलग अलग खाते (रजिस्ट्रेशन) करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में आपको कई login credentials याद रखने की आवश्यकता नहीं है। 


Single login system ऐसे करता है काम : जब आप किसी भी सरकारी स्कीम (राजस्थान) के लिए आवेदन करते हैं और आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं। तब लॉगिन के समय ये आपको sso login page पर redirect करता है। जहां आप sso id और password भरकर login कर पाएंगे, और उस स्कीम के लिए फॉर्म भर पाएंगे।

SSO USERID (SSOID) : एसएसओ आईडी एक online पहचान है जो SSO Portal Rajasthan द्वारा प्रदान की जाती है। यह एक Digital Pehchan set है जो राजस्थान सरकार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और पोर्टलों तक पहुंच प्रदान करती है। एक बार एसएसओ आईडी प्राप्त करने के बाद, नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । ये userid प्राप्त करने के लिए नागरिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment