यदि आप Raj sso के बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको login की ऑफिशियल लिंक शेयर करने वाले हैं। क्योंकि ऑफिशियल लिंक को लेकर बहुत से यूजर्स को problem होती हैं। उन्हें इंटरनेट पर विभाग की website खोजने में प्रॉब्लम होती है। जिसका सोल्यूशन इस पोस्ट में मौजूद है।
SSO राजस्थान gov in क्या है? Official website
SSO Rajasthan की ऑफिशियल website की ऊपर दी गई है। जिसपर क्लिक कर आप अभी पोर्टल पर मौजूद services और schemes का लाभ ले सकते हैं।
ये एक ऐसा पोर्टल है जो नागरिकों को single sign की सुविधा प्रदान करता है। अतः अब यूजर्स को हर पोर्टल पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। आपको इस पोर्टल पर जाकर एक बार रजिस्ट्रेशन कर लेना है जिससे आपको एक userid और password प्राप्त हो जाता है। इसी userid और password के थ्रू आप सभी सरकारी सेवाओं हेतु आवेदन कर पाएंगे। ऐसे में ये एक बहुत ही उपयोगी सिस्टम साबित हुआ है और यूजर्स को कई user id और password याद करने की जरूरत नहीं रहती। लेकिन ध्यान दें ये सेवा सिर्फ राजस्थान के पोर्टल्स के लिए सीमित है।
No comments:
Post a Comment