Sunday, July 13, 2025

SSO राजस्थान gov in

यदि आप Raj sso के बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको login की ऑफिशियल लिंक शेयर करने वाले हैं। क्योंकि ऑफिशियल लिंक को लेकर बहुत से यूजर्स को problem होती हैं। उन्हें इंटरनेट पर विभाग की website खोजने में प्रॉब्लम होती है। जिसका सोल्यूशन इस पोस्ट में मौजूद है।

लेख का विषय : Raj SSO की ऑफिशियल वेबसाइट और login लिंक

Official portal link Raj SSO 👇 


SSO राजस्थान gov in क्या है? Official website

Sso rajasthan gov in

SSO Rajasthan की ऑफिशियल website की ऊपर दी गई है। जिसपर क्लिक कर आप अभी पोर्टल पर मौजूद services और schemes का लाभ ले सकते हैं। 

ये एक ऐसा पोर्टल है जो नागरिकों को single sign की सुविधा प्रदान करता है। अतः अब यूजर्स को हर पोर्टल पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। आपको इस पोर्टल पर जाकर एक बार रजिस्ट्रेशन कर लेना है जिससे आपको एक userid और password प्राप्त हो जाता है। इसी userid और password के थ्रू आप सभी सरकारी सेवाओं हेतु आवेदन कर पाएंगे। ऐसे में ये एक बहुत ही उपयोगी सिस्टम साबित हुआ है और यूजर्स को कई user id और password याद करने की जरूरत नहीं रहती। लेकिन ध्यान दें ये सेवा सिर्फ राजस्थान के पोर्टल्स के लिए सीमित है। 


विशेषकर कब आवश्यकता होती है login की : जब आप किसी विभाग की वेबसाइट अथवा भर्ती पोर्टल पर विजिट करते हैं जो राजस्थान सरकार के अंतर्गत आता है। वहां पर आवेदन करते समय आपको sso id के through login की आवश्यकता होती है।

क्या है SSO का फायदा : जब भी आप राजस्थान में किसी भी नौकरी , स्कीम के लिए आवेदन करते हैं तो आपको उस पोर्टल पर registration और लॉगिन करना पड़ता है। इसके लिए आपको अलग अलग user id और password नहीं रखने होते बल्कि आप सिर्फ sso id और password के जरिए सभी पोर्टल पर एक्सेस पाते हैं।



No comments:

Post a Comment

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In , Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign...