SSOID 2026से जुड़ी बहुत सी जरूरी जानकारी हम आने यूजर्स के लिए देते रहते हैं। आज भी आपके लिए important information लेकर आए हैं। फिलहाल SSO ID merge or deactivate करने से पहले ये जानना जरूरी है कि यूजर्स को अपने user-id के लिए ये step कब लेना पड़ता है।
Subject of the post : Multiple SSO ID Merge/Deactivate (Citizen to Government)
किनके लिए है पोस्ट उपयोगी : ये लेख राजस्थान के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है जो sso portal user, हैं, Single Sign On Portal । इसके अलावा अन्य states के यूजर्स के लिए भी ये उपयोगी हो सकता है जिनका SSO user id है अथवा create करने की सोच रहे हैं।
SSO ID merge/deactivate करने की आवश्यकता कब होती है?
कई बार यूजर एक से ज्यादा SSO id create कर लेते हैं जिससे उन्हें login करते समय या उन्हें manage करने में समस्या आती है। इसका एक हल है कि यूजर अनचाही userid को अपनी मुख्य user-id में जोड सकते हैं, साथ ही deactivate भी कर सकते हैं।
SSO ID merge/deactivate कैसे करें | SSO id merger process 2026
यदि आपके पास multiple ssoids हैं तो उन्हें आप एक में merge कर सकते हैं अथवा unusual IDs को डिएक्टिवेट कर सकते हैं । विस्तार से इनकी process नीचे दी गई गई है। इन steps को follow करें -
Visit on official website & select right option:-
वेबसाइट का लिंक है :- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
इसपर विजिट करें । Login page पर पहुंचकर आपको “I have multiple SSOIDs - click here to merge” विकल्प पर क्लिक करें |
Login to the Single Sign On Portal :- आप अपने RAJ-SSO इस में से एक का उपयोग करके SSO Portal पर “Citizen” के रूप में साइन इन करें | इसके बाद पेज open होगा यहां आपको ऊपर दिए गए “Edit Profile” विकल्प पर क्लिक करन है |
Deactivate your account :- अब यदि आप अपने govt employee खाते को स्वतंत्र खाते के साथ merge करना चाहते हैं तो प्रोफ़ाइल संपादित करें एवं पृष्ठ पर ‘Deactivate Account‘ विकल्प चुने |
Now fill your mobile number and OTP :- ab अपना मोबाइल नंबर भरें। जिसपर एक OTP प्राप्त होगा, इसे पोर्टल पर दिए गए स्थान पर भरकर वेरिफाई करें। यह आपके मौजूदा खाते को निष्क्रिय कर देगा और आपको दूसरे पेज पर redirect कर देता है |
Enter Govt SSO ID :- नए पेज पर अब आप अपनी एक्टिव सरकारी SSO USER ID दर्ज करें और दोनों खातों को Merge करने की अनुमति दें |
SSO User ID Merger verification :- अब दोनों अकाउंट्स के merger की पुष्टि करें | एक बार इसकी पुष्टि हो जाने पर आपकी सभी SSOIDs सुरक्षित रूप से एक साथ विलय कर दी जाएंगी |
इस तरह आपके SSOIDs के विलय और डिएक्टिवेट की प्रक्रिया पूर्ण होती है।
FAQs about SSOID Merge/deactivate
मेरे पास एक से अधिक SSO खाते हैं, क्या मैं इन्हें डिएक्टिवेट कर सकता हूं?
जी बिल्कुल, आप इसकी प्रोसेस को पूरा कर यह कर सकते हैं।इसकी संपूर्ण जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है।
और अधिक विस्तार से SSOID Merge करने की जानकारी कहां मिलेगी?
हालांकि हमने यहां पोस्ट में काफी कुछ जानकारी दी है। लेकिन हो सकता है कि ये आपके लिए पर्याप्त न हो। ऐसे में आपको करना ये है कि आप sso help पर जा सकते हैं। अथवा इंटरनेट पर इसके बारे में और भी जानकारी मिल जाएगी।
SSO id merge or deactivate होने में कितना समय लगेगा?
यदि आप एक बार इस प्रोसेस के लिए पुष्टि कर देते हैं तो अब ये verification के लिए चली जाती है। ऐसे में आपको response मिलने में कुछ घंटे लग सकते हैं।
No comments:
Post a Comment