Sunday, March 23, 2025

Rajasthan SSO ID किन तरीकों से create की जा सकती है?

यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है और सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको sso id का importantance अच्छे से पता होगा। जैसा कि देश के अन्य राज्यों के पास कोई भी ऐसा integrated portal उपलब्ध नहीं है जिसपर राज्य में होने वाली सभी vacancies को list किया जा सके।

जबकि राजस्थान में ऐसा पोर्टल उपलब्ध है जिसपर आप राज्य में होने वाली सभी भर्तियों को चेक कर सकते हैं। इसीलिए ये पोर्टल बहुत ही उपयोगी है, जो हर student/aspirant को पता होना चाहिए।

sso.rajasthan.gov.in - यहां क्लिक करें ।

SSO ID create करना बहुत ही आसान है लेकिन तभी जब आपको इस पोर्टल को एक्सेस करना आता हो। आज हम जानेंगे की आप कितने तरीकों से sso id Rajasthan 2025 create कर सकते हैं। 

SSO ID के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें?

यदि आप अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

अब आप login page पर पहुंचते हैं। यहां आप देख सकते हैं कि login करने के लिए SSOID/USERNAME और PASSWORD की आवश्यकता होगी। यही login information प्राप्त करने के लिए आपको registration option पर क्लिक करना है। 

क्लिक करते ही एक पेज खुलकर आएगा। यहां आप निम्न प्रकार ID create कर पाएंगे - 

A. Citizen/udhyog के लिए sso id: इसके लिए 2 विकल्प मिलते हैं । Jan-aadhaar और email के द्वारा।

Sso id for citizens

Jan-aadhaar एक पहचान पत्र की श्रेणी का दस्तावेज है जो सिर्फ राजस्थान राज्य के लोगों का जारी किया गया है, इसीलिए ये option सिर्फ राज्य के निवासी उपयोग कर सकते हैं।

Google [email] का प्रयोग हर कोई कर सकता है चाहे वह राजस्थान अथवा देश के किसी राज्य का निवासी हो। 

B. Government employees के लिए sso ID: कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन SIPF के जरिए कर सकते है।

Sso id registration

तो उपरोक्त तरीकों में से किसी एक को फॉलो करके आप Raj sso id successfully create कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको कुछ टेक्निकल स्टेप्स से गुजरना होगा जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी अगली पोस्ट में दी जाएगी। इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको ID और paasword मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप login में कर सकते हैं तथा पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In , Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign...