एन एफ एस ए की राशन लाभार्थी सूची aay phh उत्तर प्रदेश

NFSA up राशन सूची में अपना नाम अभी चेक करें। राशन सूची में अपना नाम अभी चेक करें इस लिंक पर क्लिक कर। https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx यहां क्लिक कर आप राशन लाभार्थी सूची जो nfsa के अंतर्गत लाभान्वित हैं, अपना नाम यहां चेक कर सकते हैं। इस सूची में लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, राशन कार्ड पर यूनिटों की संख्या, राशन कार्ड नंबर (जो कि hidden रहता है) दिया रहता है। राशन कार्ड लिस्ट रायबरेली, मुरादाबाद up ration card list fcs.up.gov.in, up ration card status, up ration card complaint, up ration card toll free number, up ration card online check, up ration card list 2026, राशन कार्ड लिस्ट NFSA . Mjpruiums.in 2026 result download online  राशन कार्ड लिस्ट 2026 उत्तर प्रदेश, राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें, राशन कार्ड लिस्ट संत कबीर नगर, एफसीएस up nic in, एफसीएस up, fcs.up.gov.in 2026, fcs.up.gov.in list, Lucknow fcs.up.gov.in hindi, fcs.up.gov.in ration card, fcs.up.gov.in ration card list, fcs.up.gov.in ration list name check, fcs.up.gov.in up, राशन कार्ड लिस्ट up....

SSO Portal Rajasthan Home Page कैसा दिखता है? Sso I D

SSO Portal Rajasthan Home Page 2026 : यदि आप sso पोर्टल राजस्थान के बारे में नहीं जानते तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल आज हम आपको sso portal Rajasthan home page की जानकारी देने वाले हैं। कई बार यूजर्स को जानकारी न होने अथवा कम होने के कारण यूजर्स अन्य वेबसाइट्स पर अपना डेटा भर देते हैं, जिससे आपको बचना है। यहां हमने इस विषय में जानकारी देने की कोशिश की है, जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं साथ ही वेबसाइट का look इस तरह का हो तो समझ लीजिए कि site ऑफिशियल है, otherwise Blog website या spam साइट हो सकती है।

SSO portal Rajasthan Home Page , ऑफिशियल लिंक एंड वेबसाइट लुक ?

SSO portal की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। जहां आपको क्लिक करना है। 

क्लिक करते ही आप एक अन्य पेज पर redirect हो जाते हैं जो कि राजस्थान एसएसओ पोर्टल है। यहीं से आप sso की सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।

इस पोर्टल के कुछ महत्वपूर्ण pages screenshot सहित : 

SSO portal home page : जब आप ऊपर दिए लिंक पर विजिट करते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफेस मिलता है । ये आधिकारिक वेबसाइट का landing page है जैसे main page या home page कहा जा सकता है।


Rajsso login

SSO Rajasthan login page : ऊपर दिए पेज पर आपको login to rajsso ऑप्शन show हो राह है, इस पर क्लिक करते ही login page खुलेगा जो इस तरह का होगा ।


SSO login portal

SSO ID register : यदि आप नए हैं और अपने लिए sso पर पहली बार sso id create कर रहे हैं तो आपको पहले इस option से गुजरना होगा। कोई भी user, jan aadhaar और gmail से ssoid create कर सकता है।


SSO Id registration

कब होती है sso id की जरूरत ?

जब आप राजस्थान की किसी भी योजना के लिए आवेदन भरते हैं अथवा राज्य सरकार की किसी नौकरी में आवेदन भरते हैं तो ऑनलाइन करते समय आपको sso portal पर login हेतु redirect किया जाता है। बिना sso id के आप आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते, इसीलिए इसका होना अति आवश्यक है।


Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan SSO ID Login : ऐसे लॉगिन करें पोर्टल, ये है ऑफिशियल लिंक

Sso id portal Rajasthan, How to find official link?

SSO Login Page की official link कौन सी है, कैसे प्राप्त करें ?