Poco m7 pro 5g Diwali sale : यदि आप 12 हजार से कम कीमत में ऐसा फोन खोज रहे हैं जिसमें amoled display हो, अच्छा प्रोसेसर हो, sony का camera हो, Dolby Atmos को सपोर्ट करता हो, selfie camera best हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको poco के ओर से आने वाले एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको ये सारे फीचर्स 12000/- से कम कीमत में मिल जाते हैं।
Poco M7 PRO 5G price and specifications , क्या 2026 में आपको consider करना चाहिए?
POCO आज एक अच्छे ब्रांड के तौर पर जाना जाता है और रही बात इसके फोन की तो इसके फोन redmi के फोन के बिल्कुल same ही होते हैं। जो कि सिर्फ experts को ही पता है, जबकि Poco के फोन आपको redmi से सस्ते में मिल जाते हैं और फीचर्स के मामले में सभी कुछ same ही होता है।
Amoled Display : इस फोन की highlighted फीचर है । इसमें आपको FHD+ डिसप्ले मिलती है जिसका साइज 6.67 inches है। क्वालिटी वाइस डिसप्ले काफी ब्राइट है जो 2100 nits की peak brightness को सपोर्ट करता है।
स्टीरियो स्पीकर्स : फोन में dual sterio speaker मिलते हैं , साथ ही dolby atmos का सपोर्ट मिलने के कारण मल्टीमीडिया का मजा दोगुना हो जाता जता है। क्वालिटी वाइस भी स्पीकर बहुत ही साफ और बेहतरीन आवाज प्रोड्यूस करते हैं।
Rear camera Sony LYT600 : इस फोन में आपको मिलता है sony का सेंसर। हालांकि आपको 15000 से नीचे किसी फोन में ये देखने को नहीं मिलेगा । ऐसे में 50 MP के rear camera के साथ आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।
20MP pro rated selfie cam : इस समय इतना बड़ा सेंसर इस कीमत में आपको मिल रहा है वह असामान्य है। आप इस फोन के सेल्फी cam से अच्छे शॉट्स ले सकते हैं।
45 watt fast charging and charger in the box : इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है साथ ही चार्जर भी box में मिलता है। इस तरह ये चार्जर लगभग 1 घंटे 15 मिनट में फोन फुल चार्ज कर देता है।
कीमत और वेरिएंट्स : ये फोन 3 कलर्स में आता है।
साथ ही इसमें आपको 2 मेमोरी वेरिएंट देखने को मिलते हैं जो इस तरह हैं :
6/128 GB : 11499/- INR
8/128 GB : 13499/- INR
क्या आपको 2026 के लिए poco m7 pro 5g लेना सही रहेगा?
हालांकि ये मॉडल अब थोड़ा सा पुराना हो चुका है। फिर भी इस फोन में जो फीचर्स है वो इस समय इस रेंज के फोन में missing हैं। लगभग same features के लिए आपको 15000 रु तक देने पड़ सकते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि 2026 में भी ये value for money device है।
Comments
Post a Comment