Jan soochna portal Rajasthan 2026 : नागरिक सेवाएं और योजनाएं
जनसूचना पोर्टल राजस्थान एक बहुत उपयोगी पोर्टल है । ये एक इंटीग्रेटेड पोर्टल है जिसपर राजस्थान की काफी सारी schemes को लिस्ट किया गया है। इसपर कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, RTI, भूलेख जमाबंदी नकल, pmkisan स्कीम, आवास योजना, मनरेगा श्रमिक जानकारी, सेनेटरी लाभार्थी लिस्ट आदि की जानकारी यहीं से चेक कर सकते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण साइट है।
Official website का लिंक नीचे दिया गया है जिसपर क्लिक कर आप बहुत सी योजनाओं की जानकारी अभी एक्सेस कर सकते हैं :
Jan suchna portal list, राजस्थान जनसूचना राशन कार्ड डिटेल, jan soochna portal fir status, jan soochna portal nfsa, jan soochna portal , jan soochna portal pm kisan, जनसूचना राजस्थान FCS, jan soochna portal pension, jan soochna portal 2026
Jansoochna.rajasthan.gov.in 2026 schemes
इस पोर्टल पर राजस्थान की सभी योजनाओं को एकीकृत किया गया है। इसपर राज्य के 117 विभागों की 351 schemes उपलब्ध हैं। यहां आपको निम्न जानकारी मिलती है -
योजनाओं की जानकारी
योजनाओं के लाभार्थी
योजनाओं की पात्रता
योजनाओं की पहुंच
अब आपको अपने अनुसार इसमें कोई एक विकल्प चुन लेना है। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन सिलेक्शन के बाद आप सम्बंधित योजना की लाभार्थी सूची में लाभार्थी का नाम चेक कर सकते हैं। इस तरह आप शौचालय लाभार्थी सूची, pmkisan स्कीम लाभार्थी, मुख्यमंत्री आवास योजना लाभार्थी (शहरी+ग्रामीण), मनरेगा श्रमिक की सूची आदि देख सकते हैं।
Jan soochna portal nfsa status 2026, jan soochna portal pm kisan,जनसूचना राजस्थान जमाबंदी नकल, jan soochna portal food department, jan soochna portal ration, jan soochna portal emitra, jan soochna portal fir download, jan suchna portal list, जनसूचना राजस्थान राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट, jan soochna portal pension
जन सूचना राजस्थान पोर्टल मनरेगा वर्कर सूचना, जन सूचना राजस्थान गवर्नमेंट इन, जन सूचना राजस्थान गवर्नमेंट, जन सूचना राजस्थान शौचालय लाभार्थी सूची, जन सूचना राजस्थान सरकार, जन सूचना राजस्थान गॉव इन, जन सूचना राजस्थान government in
जनसूचना राजस्थान पर सहायता प्राप्त ऐसे करें
इसके लिए आप toll free number पर फोन कर सकते हैं और ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध है। जिन्हें नीचे दिया गया है :
सहायता प्राप्त करें
टोल फ्री नंबर : 18001806127
ईमेल आईडी :
jansoochna[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
Raj jansoochna RTI application status, Jansoochna raj gov in, Rajasthan jansoochna portal पेंशनर सूची 2026, Rajasthan jansoochna NFSA लाभार्थी सूची, jan soochna raj kisan, jan soochna rajssp
Comments
Post a Comment