Friday, April 18, 2025

SSO ID Registration 2026, Full Process in Easiest Way?

Government of Rajasthan ने अपने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं easily से प्रदान करने के लिए SSO पोर्टल राजस्थान पर सिंगल साइन-ऑन आईडी (SSO लॉगिन आईडी) शुरू की । इस एकल SSO ID के साथ, नागरिक 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। ई-मित्र, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल जैसी सभी ई-सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, किसी को केवल SSO पोर्टल पर पंजीकरण करके एक SSO ID बनानी होगी जिसका इस्तेमाल सेवाओं के लिया किया जाएगा।

SSO ID login 2026 - click here

किसके लिए है SSO ID की सुविधा : यदि आप राजस्थान के निवासी हैं, तो आपको राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए SSO ID की आवश्यकता होगी। SSO ID के माध्यम से, आप राजस्थान में सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं तक आसानी से रीच कर पाएंगे । यदि आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाई है, तो इसे जल्द से जल्द बनवाना आपके लिए फायदेमंद होगा। यह आईडी आपको सरकारी सुविधाओं और सेवाओं तक सरल और आसान पहुंच प्रदान करेगी।

आखिर SSO एवं SSO ID है क्या?
Single Sign-On (SSO) ID या सिंगल साइन-ऑन पहचान, एक यूनिक पहचानकर्ता है जो उपयोगकर्ताओं को लॉगिन उपयोग करके कई एप्लिकेशन और सिस्टम तक पहुँचने की अनुमति प्रदान करता है। 

SSO portal [Single Sign On पोर्टल] : जिस पोर्टल के माध्यम से ये प्रक्रिया को सु:व्यवस्थित तरीके से Handle किया जाता है उसे sso portal कहा जाता है। उसपर sso id se जुड़ी समस्त applications, help एवं सेवाएं मौजूद हैं।

ये portal लॉगिन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक एप्लिकेशन के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। SSO ID के कार्यान्वयन ने उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा में काफी वृद्धि की है। 

Documents for SSO Registration [First Time] 
SSO ID के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान, राजस्थान के निवासियों को “Citizen ” आप्शन का चयन करना आवश्यक है। सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक पहुँच प्राप्त करने के लिए, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक प्रस्तुत करना होगा:

Jan Aadhaar Card 
Google account
SIPF के द्वारा

अन्य राज्य के लोगों की ऐसे बनेगी sso id : इसके अलावा अब देश के अन्य राज्य के यूजर्स भी अपने लिए sso id बना सकते हैं। इसके लिए आम नागरिक Email ID के द्वारा बना सकते हैं जबकि सरकारी कर्मचारी SIPF के द्वारा ।

SSO registration हेतु तैयारी: यदि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज तैयार हैं तो अब आप आगे की प्रक्रिया (registration process) के लिए जा सकते हैं।

SSO ID registration 2026 : step by step

SSO id sign up की प्रक्रिया काफी short है जिसे आप स्वयं आसानी से पूर्ण कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो नीच दिए स्टेप्स को भली भांति पढ़ें :- 

Step 1: आधिकारिक पोर्टल पर विजिट
SSO ID Registration प्रक्रिया शुरू करने के लिए, आधिकारिक राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाना है। जिसका लिंक है - 

Sso id create

Step 2 : select suitable options 
अब ‘Registration’ पर क्लिक करें और ‘Citizen’ चुनें। एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए, आप इन 3 विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:
Jan Aadhaar
Google Account

Create new sso id

Step 3: fill your details as per document 
अब अगर आपने राजस्थान एसएसओ लॉगिन के लिए ‘जन आधार’ विकल्प चुना है, तो आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर भरना होगा। अगला चरण आपको परिवार के मुखिया के नाम के साथ सभी परिवार के सदस्यों के नाम भरने के लिए कहा जाएगा। इसे भरने के बाद, ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 4 : check OTP and Verify it for next
अब, आगे बढ़ने के लिए ‘OTP’ दर्ज करें और SSO ID रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘Verify OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 5 : getting a fresh sso id and login 
उपरोक्त को करके आपको राजस्थान SSO portal पर सफल रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टि मिलेगी। एवं इसके बाद आपको एक ID और password मिल जाएगा। इस sso id और password के जरिए आप sso window login कर सकते हैं।

Services and portals that you can access by SSO Login?

यदि आप निम्न में से किसी सुविधा के लिए आवेदन करना चाहते हैं अथवा उसका लाभ लेना चाहते हैं तो पहले ID login करना आवश्यक है।

  • Attendance MIS
  • Employment opportunities
  • Bank Correspondence
  • Change of usage of land
  • e-Devasthan
  • GST Home Portal
  • Business Registration
  • Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)
  • Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
  • Bhamshah Card
  • Arms License
  • e-Mitra
  • e-Mitra Reports
  • e-Learning
  • SSO Rajasthan E-pass
  • IFMS-RajSSP
  • BPAS -Building plan approval system etc. 

Frequently asked questions about SSO ID Registration 

क्या अन्य state के लोग sso id बना सकते हैं? SSO ID by Email id

जी हां, किसी भी स्टेट के लोग अपने लिए sso id बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ gmail की आवश्यकता होगी।

मैं अन्य भारतीय राज्य से belong करता हूँ, क्या मैं RPSC, REET के लिए आवेदन भर सकता हूं?

जी बिल्कुल , यदि भर्ती में अन्य राज्यों के अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए अर्ह हैं तो बिल्कुल आप आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए आपको sso id की जरूरत है जिसे आप Rajasthan SSO portal के through create कर सकते हैं। इसके लिए आप सिर्फ email वाले optiom के साथ जा सकते हैं।

Raj SSO Portal की लिंक नहीं मिल रही, ऑफिशियल Registration link चाहिए?

ऐसा अधिकतर यूजर्स के साथ हो रहा है, डरअसल में direct Registration link मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे में हम अपने यूजर्स के लिए काफी रिसर्च के बाद ये सुविधा दे पाए। इसकी लिंक निम्नवत है :- 


Raj SSO portal 2026 login लिंक कौन सी है?

यूजर्स को इस तरह के ऑप्शन के लिए भी काफी problem face करनी पड़ रही है। लेकिन इसका solution भी हमने अपने यूजर्स को यहां दिया है। 


SSO ID भूल गए, कैसे recover करें?

कई बार यूजर्स के साथ ऐसा होता है कि वो अपनी digital id (SSOID) भुला देते हैं। लेकिन क्या इसका कोई सोल्यूशन है कि वह उस पुरानी sso id को दोबारा प्राप्त कर पाएं?

जी हां इसका solution भी Raj sso portal पर हे। यदि किसी यूजर्स के साथ ऐसा होता है तो वह sso portal के through ही अपनी id को दोबारा recover कर सकता है। इसके लिए आपको निम्न विकल्प पर जाना होगा - 
I forgot my digital id [SSOID] 

इसपर क्लिक कर आपको वह mode select करना होता है जिसका उपयोग करके आपने sso id registration की थी।

No comments:

Post a Comment

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In , Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign...