हर SSO [ Single Sign On] websites पर न भरें अपनी निजी जानकारी, ऐसे पहचाने ऑफिशियल पोर्टल!
- Get link
- X
- Other Apps
यदि आपको Raj SSO portal पर काम रहता है, अथवा आप एक स्टूडेंट हैं या फिर राज्य के निवासी हैं तो आप ये जानकारी होनी जरूरी है। दरअसल में SSO टर्म के साथ अब बहुत से नए वेबसाइट/ब्लॉग लॉन्च हो गए हैं जिनके कारण यूजर्स को असली website तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। लेकिन यदि आपको इंटरनेट की थोड़ी technical जानकारी है तो आप इसे आसानी से define कर सकते हैं।
लगभग एक जैसी दिखने वाली वेबसाइट से लोगों को भ्रम हो जाता है जिसके कारण वे real website तक directly नहीं पहुंच पाते । लेकिन ये एक आम समस्या है जिसका निवारण तो स्वयं ही हो जाता है क्योंकि ज्यादातर पोर्टल आपको real website पर redirect कर देते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बार में आपको अवश्य ही पता होना चाहिए। बरना आप अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, D.O.B, Bank Information, IDs and passwords अनपर भर देंगे , जिसका missuse उन spam websites के owners के द्वारा किया जा सकता है।
क्या है Spam website पर दिए जाने वाले forms का सच!
दरअसल में जब भी यूजर्स किसी सरकारी वेबसाइट (जैसे - Raj sso portal) पर विजिट करते हैं तो कई बार user गलती से अन्य वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं जिनपर सही जानकारी नहीं दी गई होती। बल्कि वहां login option, contact option इत्यादि दिए रहते हैं। इन साइट पर यूजर्स से जानकारी ले ली जाती है लेकिन उनकी समस्या हल नहीं होती। बल्कि उनके द्वारा दी गई जानकारी का मिसयूज होने का फुल चांस रहता है। अथवा उन्हें न चाहते हुए भी नोटिफिकेशन, कॉल, ईमेल etc भेजे जाते हैं।
कौन सा Raj SSO portal 2026 real है, कैसे पहचाने?
Raj SSO portal की official link क्या है?
login-ssoid2026.rest, क्या एक ऑफिशियल वेबसाइट है?
Rajasthan Sarkari job portal का लिंक क्या है?
- Get link
- X
- Other Apps


Comments
Post a Comment