राजस्थान sso id एक ऐसा पहचान तंत्र है जो डिजिटली काम करता है। एक single sign on system के जरिए आप राज्य में उपलब्ध सभी पोर्टल पर login कर पाएंगे। उपयोगकर्ता को इसके अंतर्गत एक ID मिलती है जिसे SSO ID (सिंगल साइन ऑन पहचान) कहा जाता है। इसके साथ password भरने पर आप portals पर login कर सकते हैं।
कब होती है use sso id: इसका उपयोग राजस्थान के सभी सरकारी पोर्टल्स पर होता है। खासकर इन साइट्स पर उपयोगकर्ता को इसकी तब आवश्यकता पड़ती है जब user किसी भी service के लिए आवेदन करना चाहता है। ऐसे में उसे login के जरिए registration window मिलती हैं।
SSO ID की need क्यों है?
SSO id एक डिजिटल पहचान सिस्टम है, जो कि आवेदक की पोर्टल तक सुरक्षित पहुंच बनाता है। इसे राजस्थान में बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है। राजस्थान में किसी भी ऑनलाइन सेवा जैसे : raj emitra, Rajasthan samajik suraksha Pension, शस्त्र लाइसेंस, भामाशाह, GST, e learning, Business Registration, Bhamashah Rojgar Srijan Yojana, Bhamashah Swasthya Bima Yojana, Attendance MIS, Employment opportunities इत्यादि का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले SSO id होनी चाहिए। बिना इसके आप पोर्टल पर login ही नहीं कर पाएंगे।
हालांकि आप बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में sso portal पर registration कर ID create कर सकते हैं, तत्पश्चात योजना के लिए आवेदन भर सकते हैं।
रोजगार ( विशेषकर सरकारी नौकरी) के क्षेत्र में sso id का प्रयोग वृहत स्तर पर !
Sso id का उसे सबसे बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी हेतु आवेदन के समय होता है। क्योंकि बिना id के आप फॉर्म आवेदन नहीं कर पाएंगे।
इस समय राजस्थान में ongoing recruitments में आप आवेदन भर सकते हैं :
RSSB Driver
RPSC Deputy commandant recruitment
RSSB Class IV employee [direct requirement] etc.
Trending vacancy: Rajasthan में फोर्थ क्लास के कर्मचारियों हेतु बड़ी संख्या में भर्ती होने जा रही है जिसके इस समय फॉर्म आवेदन हो रहे हैं । ये भर्ती 53749 पदों पर होगी जिसके लिए योग्यता संबंधी मानक कक्षा 10 है। अधिक जानकारी आप स्क्रीनशॉट में चेक कर सकते हैं।
यहां आपको भर्ती की सभी जानकारी जैसे कि total post, आवेदन संबंधी तारीख, form fees, vacancy details, age criteria, eligibility etc.
अब यदि आप Rajasthan recruitment portal पर किसी जॉब पर आवेदन के लिए क्लिक करते हैं तो आप sso login page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको application form तभी मिलता है जब आप login process को पूरा करते हैं।
क्या आपको अपने लिए sso id बनानी चाहिए?
यदि आप एक स्टूडेंट हैं अथवा आप राजस्थान के आम नागरिक भी हैं तो भी ये 🆔 बहुत उपयोगी है। क्योंकि विभिन्न प्रकार की सरकारी डिजिटल सेवाओं को उपयोग करने के लिए आपको sso id की आवश्यकता होगी।
No comments:
Post a Comment