Sunday, March 30, 2025

हर SSO [ Single Sign On] websites पर न भरें अपनी निजी जानकारी, ऐसे पहचाने ऑफिशियल पोर्टल!

यदि आपको Raj SSO portal पर काम रहता है, अथवा आप एक स्टूडेंट हैं या फिर राज्य के निवासी हैं तो आप ये जानकारी होनी जरूरी है। दरअसल में SSO टर्म के साथ अब बहुत से नए वेबसाइट/ब्लॉग लॉन्च हो गए हैं जिनके कारण यूजर्स को असली website तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। लेकिन यदि आपको इंटरनेट की थोड़ी technical जानकारी है तो आप इसे आसानी से define कर सकते हैं।

लगभग एक जैसी दिखने वाली वेबसाइट से लोगों को भ्रम हो जाता है जिसके कारण वे real website तक directly नहीं पहुंच पाते । लेकिन ये एक आम समस्या है जिसका निवारण तो स्वयं ही हो जाता है क्योंकि ज्यादातर पोर्टल आपको real website पर redirect कर देते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बार में आपको अवश्य ही पता होना चाहिए। बरना आप अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, D.O.B, Bank Information, IDs and passwords अनपर भर देंगे , जिसका missuse उन spam websites के owners के द्वारा किया जा सकता है।

क्या है Spam website पर दिए जाने वाले forms का सच!

दरअसल में जब भी यूजर्स किसी सरकारी वेबसाइट (जैसे - Raj sso portal) पर विजिट करते हैं तो कई बार user गलती से अन्य वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं जिनपर सही जानकारी नहीं दी गई होती। बल्कि वहां login option, contact option इत्यादि दिए रहते हैं। इन साइट पर यूजर्स से जानकारी ले ली जाती है लेकिन उनकी समस्या हल नहीं होती। बल्कि उनके द्वारा दी गई जानकारी का मिसयूज होने का फुल चांस रहता है। अथवा उन्हें न चाहते हुए भी नोटिफिकेशन, कॉल, ईमेल etc भेजे जाते हैं।

कौन सा Raj SSO portal 2026 real है, कैसे पहचाने?

यदि आपको इंटरनेट की थोड़ी भी तकनीकी जानकारी है तो इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली। लेकिन यदि ये जानकारी आपको नहीं है तो नीचे दी गई स्टेप्स को पढ़ें :- 

Original website पर पहुंचने के लिए सबसे पहले ब्राउजर में sso portal search करें। 

इसके बाद आपको काफी सारे परिणाम मिलते हैं जिसमें से आपको इस लिंक को चुनना ह।

Sso id login 

Open होने के बाद आप सरकारी job portal [recruitment.rajasthan.gov.in] पर पहुंचते हैं।
 
Sso id login 

अब job चुने। 

क्लिक करते ही sign in page open होगा जिसपर आप id और password भरकर signin कर पायेंगे। तत्पश्चात आप जॉब के लिए आवेदन भर पाएंगे।

इस तरह आप एसएसओ राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट को प्राप्त कर सकते है ।

Raj SSO portal की official link क्या है?

Raj sso के आधिकारिक पोर्टल का address है : 


आप डायरेक्टली यहीं से विजिट कर सकते हैं।

login-ssoid2026.rest, क्या एक ऑफिशियल वेबसाइट है?

नहीं इसका सम्बन्ध किसी भी सरकारी संस्था से नहीं है बल्कि ये एक इनफॉर्मेशन ब्लॉग है। जिसपर sso Rajasthan से जुड़े जानकारी दी जाती है। हमारा मुख्य काम यूजर्स को सही जानकारी और निर्देश प्रदान करना है। इस साइट पर हम किसी तरह का कोई फॉर्म इत्यादि fill नहीं करवाते, साथ ही यूजर्स के लिए ये ब्लॉग एकदम free of cost है।

Rajasthan Sarkari job portal का लिंक क्या है?


आप डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं और onging recruitments की जानकारी ले सकते हैं।

Friday, March 28, 2025

SSO Login Page की official link कौन सी है, कैसे प्राप्त करें ?

SSO portal Rajasthan सम्बंधी बहुत से सवाल यूजर्स के पास होते हैं, किसी इकलौती पोस्ट के माध्यम से सभी सवालों को answer करना काफी मुश्किल है। ऐसे में हम उन ट्रेडिंग सवालों को उठाते हैं जिनको लेकर mostly users को problem face करने को मिल रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे single sign on portal के सम्बन्ध में ज्यादातर लोग इस problem से गुजर रहे हैं कि उन्हें sso login page नहीं मिल रहा। 

हालांकि ये पोर्टल को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन यूजर्स को ऑफिशियल पेज तक पहुंचने में दिक्कत तो आ रही है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि यूजर्स जब भी ऑफिशियल पोर्टल पर login करने के लिए sso से related keywords type करके search करते हैं जैसे : 

"Sso id, sso login, Raj sso id login, sso Rajasthan, Rajsso id, raj sso registration , single sign on portal Rajasthan 2025 etc".

तो उन्हें परिणामों में ऑफिशियल लिंक टॉप पर नहीं शो होती और वे इसे खोजते हुए अन्य साइट्स पर विजिट करने लगत हैं। कई साइट पर तो उन्हें ऑफिशियल लिंक प्रोवाइड करा दी जाती है लेकिन कुछ युजर्स का फायदा उठाते हैं और उन्हें एक पेज से दूसरे पेज पर redirect करते हैं।

क्यों नहीं पहुंच रहे हैं users directly sso login page पर?

इसका कारण है कि official portal (raj sso) google में रैंक के मामले में थोड़ा नीचे चला गया है, जिसके कारण यूजर्स को ये top position (NO.1) पर show नहीं होता है। दूसरा ये भी है कि sso keyword को लेकर बहुत सी नई वेबसाइट इंटरनेट पर live हैं जिसके कारण search engine ये निश्चित नहीं कर पा रहा कि कौन सी साइट original है और कौन सी साइट ब्लॉग, spam site है। ऐसे में यूजर्स डायरेक्टली पोर्टल पर न पहुंचकर redirect होकर पहुंच रहे हैं।

ये है राजस्थान के सरकारी SSOID Portal की लिंक, इसपर करें login/registration?
Raj sso id का आधिकारिक पोर्टल है : 


जो कि ब्राउजर पर इस प्रकार मिलेगी; 

सबसे पहले ब्राउजर में sso portal search करें। 

इसके बाद आपको काफी सारे परिणाम मिलते हैं जिसमें से आपको इस लिंक को चुनना ह।

Sso id login 

Open होने के बाद आप सरकारी job portal [recruitment.rajasthan.gov.in] पर पहुंचते हैं।
 
Sso id login 

अब job चुने। 

क्लिक करते ही sign in page open होगा जिसपर आप id और password भरकर signin कर पायेंगे। तत्पश्चात आप जॉब के लिए आवेदन भर पाएंगे।

इस तरह आप एसएसओ राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट को प्राप्त कर सकते है ।

Thursday, March 27, 2025

Rajasthan SSO ID की need क्यों है? क्या आपको ये अभी बनानी चाहिए?

राजस्थान sso id एक ऐसा पहचान तंत्र है जो डिजिटली काम करता है। एक single sign on system के जरिए आप राज्य में उपलब्ध सभी पोर्टल पर login कर पाएंगे। उपयोगकर्ता को इसके अंतर्गत एक ID मिलती है जिसे SSO ID (सिंगल साइन ऑन पहचान) कहा जाता है। इसके साथ password भरने पर आप portals पर login कर सकते हैं। 

कब होती है use sso id: इसका उपयोग राजस्थान के सभी सरकारी पोर्टल्स पर होता है। खासकर इन साइट्स पर उपयोगकर्ता को इसकी तब आवश्यकता पड़ती है जब user किसी भी service के लिए आवेदन करना चाहता है। ऐसे में उसे login के जरिए registration window मिलती हैं।

SSO ID की need क्यों है?

SSO id एक डिजिटल पहचान सिस्टम है, जो कि आवेदक की पोर्टल तक सुरक्षित पहुंच बनाता है। इसे राजस्थान में बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है। राजस्थान में किसी भी ऑनलाइन सेवा जैसे : raj emitra, Rajasthan samajik suraksha Pension, शस्त्र लाइसेंस, भामाशाह, GST, e learning, Business Registration, Bhamashah Rojgar Srijan Yojana, Bhamashah Swasthya Bima Yojana, Attendance MIS, Employment opportunities इत्यादि का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले SSO id होनी चाहिए। बिना इसके आप पोर्टल पर login ही नहीं कर पाएंगे। 

हालांकि आप बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में sso portal पर registration कर ID create कर सकते हैं, तत्पश्चात योजना के लिए आवेदन भर सकते हैं।

रोजगार ( विशेषकर सरकारी नौकरी) के क्षेत्र में sso id का प्रयोग वृहत स्तर पर !
Sso id का उसे सबसे बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी हेतु आवेदन के समय होता है। क्योंकि बिना id के आप फॉर्म आवेदन नहीं कर पाएंगे। 

इस समय राजस्थान में ongoing recruitments में आप आवेदन भर सकते हैं : 
RSSB Driver 
RPSC Deputy commandant recruitment 
RSSB Class IV employee [direct requirement] etc. 

Trending vacancy: Rajasthan में फोर्थ क्लास के कर्मचारियों हेतु बड़ी संख्या में भर्ती होने जा रही है जिसके इस समय फॉर्म आवेदन हो रहे हैं । ये भर्ती 53749 पदों पर होगी जिसके लिए योग्यता संबंधी मानक कक्षा 10 है। अधिक जानकारी आप स्क्रीनशॉट में चेक कर सकते हैं।

Raj sso id needs

यहां आपको भर्ती की सभी जानकारी जैसे कि total post, आवेदन संबंधी तारीख, form fees, vacancy details, age criteria, eligibility etc. 

अब यदि आप Rajasthan recruitment portal पर किसी जॉब पर आवेदन के लिए क्लिक करते हैं तो आप sso login page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको application form तभी मिलता है जब आप login process को पूरा करते हैं।

क्या आपको अपने लिए sso id बनानी चाहिए?

यदि आप एक स्टूडेंट हैं अथवा आप राजस्थान के आम नागरिक भी हैं तो भी ये 🆔 बहुत उपयोगी है। क्योंकि विभिन्न प्रकार की सरकारी डिजिटल सेवाओं को उपयोग करने के लिए आपको sso id की आवश्यकता होगी।

Sunday, March 23, 2025

Rajasthan SSO ID किन तरीकों से create की जा सकती है?

यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है और सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको sso id का importantance अच्छे से पता होगा। जैसा कि देश के अन्य राज्यों के पास कोई भी ऐसा integrated portal उपलब्ध नहीं है जिसपर राज्य में होने वाली सभी vacancies को list किया जा सके।

जबकि राजस्थान में ऐसा पोर्टल उपलब्ध है जिसपर आप राज्य में होने वाली सभी भर्तियों को चेक कर सकते हैं। इसीलिए ये पोर्टल बहुत ही उपयोगी है, जो हर student/aspirant को पता होना चाहिए।

sso.rajasthan.gov.in - यहां क्लिक करें ।

SSO ID create करना बहुत ही आसान है लेकिन तभी जब आपको इस पोर्टल को एक्सेस करना आता हो। आज हम जानेंगे की आप कितने तरीकों से sso id Rajasthan 2025 create कर सकते हैं। 

SSO ID के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें?

यदि आप अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

अब आप login page पर पहुंचते हैं। यहां आप देख सकते हैं कि login करने के लिए SSOID/USERNAME और PASSWORD की आवश्यकता होगी। यही login information प्राप्त करने के लिए आपको registration option पर क्लिक करना है। 

क्लिक करते ही एक पेज खुलकर आएगा। यहां आप निम्न प्रकार ID create कर पाएंगे - 

A. Citizen/udhyog के लिए sso id: इसके लिए 2 विकल्प मिलते हैं । Jan-aadhaar और email के द्वारा।

Sso id for citizens

Jan-aadhaar एक पहचान पत्र की श्रेणी का दस्तावेज है जो सिर्फ राजस्थान राज्य के लोगों का जारी किया गया है, इसीलिए ये option सिर्फ राज्य के निवासी उपयोग कर सकते हैं।

Google [email] का प्रयोग हर कोई कर सकता है चाहे वह राजस्थान अथवा देश के किसी राज्य का निवासी हो। 

B. Government employees के लिए sso ID: कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन SIPF के जरिए कर सकते है।

Sso id registration

तो उपरोक्त तरीकों में से किसी एक को फॉलो करके आप Raj sso id successfully create कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको कुछ टेक्निकल स्टेप्स से गुजरना होगा जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी अगली पोस्ट में दी जाएगी। इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको ID और paasword मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप login में कर सकते हैं तथा पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Sso.rajasthan.gov.in login

SSO Rajasthan Gov In , Sso 2026, sso Rajasthan, Raj sso login, sso id login, login to sso portal, official website Rajsso login, single sign...