Friday, August 8, 2025

Enquiry.caneup.in 2026 ganna purchi calendar check online

2026 में ganna parchi calendar कैसे निकाल सकते हैं? हालांकि साल बदलने से इसपर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कई बार इसमें समय समय पर थोड़ा बदलाव जरूर हो जाता है। Caneup.in उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक बहुत ही उपयोगी पोर्टल साबित हुआ है। जिसपर विजिट कर सभी किसान अपना गन्ना सट्टा प्रदर्शन कर सकते हैं। Satta देखने की प्रोसेस बहुत ही आसान है, बस इसके लिए आपको कुछ simple steps फॉलो करने होते हैं। इसके बाद आप अपने खाते पर पहुंच जाते हैं। जहां से आप ganna calendar, supply ticket, गन्ना सर्वे इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।

लेख का विषय : www.caneup.in 2026 से ganna purchi calendar कैसे चेक करें?

सबसे पहले तो जान लेते हैं कि www.caneup.in/Enquiry.caneup.in है क्या? देखिए ये उत्तर प्रदेश का गन्ना पोर्टल है। जो कि यूपी सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। ये एक integrated पोर्टल है जिसपर यूपी की सभी sugar mills को लिस्ट किया गया है। ऐसे में इसका ये फायदा भी है कि प्रदेश के किसान भाइयों को एक ही पोर्टल पर सभी गन्ना फैक्ट्रियों का डेटा प्राप्त होगा। 

इस पोर्टल के माध्यम से किसान भाई अपना गन्ना सट्टा डाटा देख सकते हैं, जैसे - गन्ना पर्ची, कैलेंडर, गन्ना सर्वे डेटा, गन्ना भुगतान इत्यादि। जो कि किसी किसान भाई के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। साथ ही जब से online ganna supply ticket (गन्ना पर्ची) जारी करना शुरू किए हैं तब से इस पोर्टल की महत्ता और भी बढ़ गई है। ऐसे में किसान भाइयों को उनकी गन्ना पर्ची जारी होने की जानकारी तुरंत मिलती है।

Cane up.in गन्ना पर्ची कैलेंडर 2025- 2026 ? गन्ना कैलेंडर कैसे निकालें। 

इसके लिए नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें। 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट caneup in पर विजिट करें - 

इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां आपको आंकड़े देखें विकल्प को चुनना है। 

Cane up , caneup in

फिर एक पेज ओपन होगा जहां आपको captcha fill करना होगा।

इसके बाद आप इन अन्य पेज पर redirect होंगे जहां आपको सट्टा देखने के लिए निम्न जानकारी भरनी होगी - 

Cane up 2026

District 
Factory 
Village
GROWER (FARMER)

OR

District 
Factory 
Village code
Grower/farmer code 

इतनी डिटेल्स को भरते ही आपका खाता ओपन हो जाता है जहां आप किसान के गन्ना सट्टा से जुड़ी सारी जानकारी चेक कर सकते हैं। जैसे - 

Survey data
गन्ना कैलेंडर
सप्लाई टिकट
गन्ना मूल्य की जानकारी इत्यादि ।

SMS से भी मिलती है गन्ना पर्ची जारी होनी की सूचना!

हालांकि www caneup in पोर्टल का प्रयोग सीमित यूजर्स ही करते हैं क्योंकि इसके लिए आपके पास android (कोई ऐसा फोन जिसमें इंटरनेट हो) फोन होना चाहिए। आज भी बहुत से किसान भाई फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में उन्हें कैसे मिलेगी ganna purchi जारी होने सूचना? 

देखिए ऐसे किसान भाइयों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। गन्ना विभाग की तरफ से ये एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे किसान भाइयों को उनके फोन पर गन्ना पर्ची जारी होने की सूचना sms द्वारा प्राप्त होती है। SMS में निम्न जानकारी दी गई होती है : किसान का नाम, Supply ticket number, किसान कोड, ग्राम कोड, तौल दिनांक, FTN/COL।

Note : Fortnight/colomn । यहां तौल दिनांक का बहुत महत्व होता है इससे ये सुनिश्चित होता है कि उन्हें कब फैक्ट्री को गन्ना सप्लाई करना है।

Also read :



Enquiry.caneup.in 2026 ganna purchi calendar check online

2026 में  ganna parchi calendar  कैसे निकाल सकते हैं? हालांकि साल बदलने से इसपर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कई बार इसमें समय समय पर थोड़ा बदल...