यदि आप raj sso portal login करना चाहते हैं और आपको आधिकारिक लिंक नहीं मिल रही है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर अभी पोर्टल पर विजिट करें। यहां पहुंचकर आपको लॉगिन करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है। तत्पश्चात आप किसी भी सर्विस/स्कीम हेतु आवेदन कर पाएंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट : https://sso.rajasthan.gov.in/
🔝 यहां क्लिक करें ।
sso login rajasthan gov in | ऐसे करें पोर्टल पर लॉगिन !
जैसा कि आपको पोर्टल की आधिकारिक लिंक ऊपर दी गई है। तो यदि आपको इसके login procedure के बारे में जानकारी नहीं है तो अभी नीचे दी हुई स्टेप्स को पढ़ें और फॉलो करें -
ऊपर दी हुए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ।
Login to RAJSSO पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आप user id और पासवर्ड के जरिए login कर सकेंगे।
जैसा कि आपने जाना कि sso portal login की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। लेकिन यदि आप पहली बार ही आवेदन कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको Aadhaar-card/भामाशाह-आईडी/ईमेल की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने पर आपको एक userid और password मिल जाता है जिसका उपयोग आप राजस्थान के लगभग सभी पोर्टल पर login हेतु किया जा सकता है।
Important links
SSOID और पासवर्ड ऐसे करें रिकवर : इसके बारे में हमने यहां विस्तृत जानकारी शेयर की है। ये लेख उनके लिए लाभप्रद है जो अपनी userid (ssoid) अथवा password किसी कारणवश भूल गए हैं। ऐसे में उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप SSOID और पासवर्ड ऐसे करें रिकवर कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment