यदि आप राजस्थान एस एस ओ पोर्टल का उपयोग करते हैं तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आप हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जी हां इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट (Raj SSO PORTAL 2026) पर helpdesk का ऑप्शन दिया गया है। जिसपर क्लिक कर आपको आवश्यकता अनुसार विभाग के हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल मिल जाते हैं।
लेख का विषय :- SSO Portal helpline number
कब होगीहेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता ?
हालांकि sso id सिर्फ एक gateway है जो एक single login के जरिए राज्य की बहुत सारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। Sso id से related सभी कामों को यहां आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं। जैसे :-
SSO registration,
SSO login,
Recover sso id,
Recovery of SSO password etc.
इसके अलावा जब आप किसी अन्य सेवा पोर्टल पर कोई काम करते हैं अथवा आवेदन करते हैं तो आपके लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्याएं हो सकती हैं :-
सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना,
रजिस्ट्रेशन नंबर रिकवरी से संबंधी,
डॉक्यूमेंट अपडेशन से संबंधित,
फीस पे करने से संबंधित,
फाइनल सबमिट अथवा सफलतापूर्वक registration से जुड़ी, इत्यादि।
इन समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको call or email करने की जरूरत है।
कैसे होगा SSO से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण - SSO ID helpline number
आप नीचे दिए तरीके से ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सभी विभागों के cantact details (phone no & email id) check कर सकते हैं अथवा अनपर बात कर अपनी समस्या का निराकरण पा सकते हैं । इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर यहां दिए गए हैं :-
* Recruitment Department
MUNESH LAMBA/ACP/DOITC
RPSC- 0145-2635200, RSSB- 0141-2722520, Other- 9352323625
* JAN AADHAAR
MUKESH KUMAR SHARMA/ACP/DOITC
0141-4030695
* e-Mitra
RAM KISHORE SHARMA/AD/DOITC Contact Number - N/A
Email : helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in
* Recruitment Portal
MUNESH LAMBA/ACP/DOITC
RPSC- 0145-2635200, RSSB- 0141-2722520, Other- 9352323625
कैसे मिलेगा हर विभाग का helpline number, full list?
यहां हमने लिस्ट में काफी कम फोन नंबर ही दिए हैं लेकिन यदि आपको इसकी फूल लिस्ट चाहिए तो आप इस तरह से checkout कर सकते हैं :-
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
2. Registration window पर जाएंगी।
3. यहां बिल्कुल नीचे की ओर screen पर एक लिंक मिलती है 'Helpdesk Details' । इसपर क्लिक करें ।
4. Click करते ही एक pop window screen पर show होगी जैसा कि screenshot में दिखाई गई है।
Note : जैसा कि contacts की list काफी लंबी है ऐसे में आप दिए गए search bar में service/department का नाम टाइप करके भी खोज सकते हैं।
Note : इस लिस्ट में service name, OIC name (contact person), helpdesk number, helpdesk email दिया गया है।
Frequently asked questions about "SSO Helpline Number"
क्या इन sso helpline number पर 24 घंटे कभी भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं?
यहां लिस्ट में दिए गए नंबर्स पर आप working days में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
क्या ये हेल्पलाइन नंबर toll free हैं?
यहां दिए गए सभी नंबर मोबाइल नंबर हैं, जो कि टोल फ्री नहीं हैं। ऐसे में आपके फोन में रिचार्ज होना चाहिए।